नई दिल्ली : दुनिया में लोगों में शराब पीने और इंटरनेट का इस्तेमाल करने की आदत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वहीं शराब पीने और इंटरनेट की बढ़ती लत के लिए कौन जिम्मेदार है, इसका खुलासा एक शोध में हुआ है। यूरोप में हुए एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने ऐसे कई जीन को खोजने का दावा किया है। शोध में बताया गया है कि, इंसान की सभी आदतों के लिए उनके अंदर मौजूद जीन जिम्मेदार होते हैं। हालांकि बदलती आदतों की वजह से जीन प्रभावित होते हैं, जिस वजह से नई पीढ़ी में बदलाव देखने के मिलता हैं।
इस अध्ययन को पर्सनलाज्ड मेडिसिन पत्रिका में प्रकाशित किया गया है। अध्ययन के लिए हंगरी के कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले 3003 युवाओं के डीएनए नमूने जांच किए गए। इसके बाद उनके द्वारा शराब, ड्रग्स लेने की आदतों सहित इंटरनेट का इस्तेमाल, ऑनलाइन गेमिंग आदि लतों की भी पड़ताल की गई। अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पाया कि तमाम तरह की नशों की लत का 32 प्रकार के जीन से संबंध है। अध्ययन में इंटरनेट को शराब से भी ज्यादा खतरनाक बताया गया है, शोध में पाया गया कि इंटरनेट के ज्यादा इस्तेमाल से कई तरह की शारीरिक परेशानियां हो रही हैं।