Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Kashmir: SSG Road पर शुरू हुआ यातायात, मुगल रोड अब भी बाधित

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी (एसएसजी) रोड पर जमी बर्फ को हटाने के बाद यातायात सुचारु रुप से शुरु हो गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। दूसरी ओर ऐतिहासिक मुगल रोड पर लगातार तीसरे दिन भी बर्फ जमा रही और यहां यातायात अभी भी बाधित है।यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसएसजी रोड कश्मीर घाटी को लद्दाख से जोड़ता है यहां जोज़लिा दर्रे और दूसरे स्थानों पर ताजा हिमपात के कारण शुक्रवार को यातायात बाधित रहा।

इस बीच सड़कों से जमा बर्फ को हटाने के लिए जिम्मेदार सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) कर्मचारियों और आधुनिक मशीनों को लगाकर बर्फ और मलबा हटाने का काम कर रही है। शोपियां जिले को जम्मू संभाग के दो जिलों राजौरी और पुंछ से जोड़ता है। आज पीर की गली में ताजा हिमपात के कारण यह मार्ग तीन दिनों से लगातार बंद है। उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा रोड पर गुरेज-बांदीपुर, सदना टॉप और राजदान टॉप एवं केरण में बर्फबारी के कारण रास्ते जाम हैं।

Exit mobile version