Malabar Whistling Thrush Bird: जंगल में तरह-तरह के पंछी पाए जाते है जो हर रूप रंग को आवाज़ के कारण लोगो के बीच बहुत मशहूर है। जैसे की मोर अपने रंग रूप के वजह लोगों का मनपसंद पंछी है वही तोता अपने बोलबानी के वजह से लोगो को बहुत पसंद है। वहीं अगर सबसे सुरीली आवाज़ की बात हो तो कोई भला कोयल को कैसे भूल सकता है… कोयल एक ऐसा पंछी है जिसकी सुरीली आवाज़ हर किसी ने कानो को सुकून देती है। लेकिन हम आपको एक ऐसे पंछी के बारे में बताने वाले है जो कोयल से भी सुरीला पंछी है। जी हां हम बात कर रहे है द मालाबार व्हिसलिंग थ्रश की। जिसे लोग जंगल का रॉकस्टार भी कहते है। वही ये अपनी सुरीली आवाज की वजह से व्हिसलिंग स्कूलबॉय के नाम से बहुत मशहूर है। हालांकि की इंटरनेट पर इस पंछी की एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। जिसकी आवाज़ सुन हर कोई इसका दीवाना हो गया है।
जंगल में आया नया पंछी, जिसकी आवाज़ निकली कोयल से भी सुरीली
वायरल वीडियो को देख लोग अपनी आँखों पर विश्वास नहीं कर पा रहे की वास्तव में कोई कोयल से भी सुरीला हो सकता है। हालांकि इंटरनेट पर ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। बता दे कि ये वीडियो वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ध्रुव पाटिल ने कर्नाटक में अपने कैमरे कैद कर शेयर किया है। जिसके कैप्शन में फोटोग्राफर ने लिखा कि जंगल के गीत, क्या आपने कभी किसी पक्षी को इतनी खूबसूरती से गाते हुए करीब से देखा है? यहाँ जंगल में सबसे सुंदर आवाज़ वाले पक्षियों में से एक है, भारत के कर्नाटक का मालाबार व्हिसलिंग थ्रश’। वही ध्रुव पाटिल ने यह भी बताया कि ये पंछी कुदरती वीडियो को कैप्चर हो गया। जो बहुत ही प्यार से गाने में लगा है।
व्हिसलिंग स्कूलबॉय के गाने का हर कोई हुआ दीवाना
द मालाबार व्हिसलिंग थ्रश की इस वीडियो पर अब तक कुल 90 हजार व्यूज आ चुके हैं। वही वायरल वीडियो पर यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जिस पर एक यूजर ने लिखा है कि ‘यह बिल्कुल प्योर म्यूजिक है’ तो वहीं दूसरे ने लिखा ‘यह अद्भुत है वाह 😳😲👏👏😍 मुझे जंगली फोटोग्राफी पसंद है। जबकि तीसरे ने लिखा कि किसी भी पृष्ठभूमि संगीत के लिए उपयुक्त.. मोजार्ट। और बाकि से कमैंट्स भी ऐसे ही मिलते जुलते है।
देखें VIRAL VIDEO :