विज्ञापन

Video: शराब के नशे में सड़क पर निर्वस्त्र दिखा कपल… लोगों ने वीडियो बनाई, पुलिस ने पकड़ा, जानें यहां का है मामला

नागपुर। देश भर से अजीबो-गरीबों वीडियो सामने आती रहती है। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रही जो नागपुर के बजाज नगर इलाके की बता ई जा रहा है। जिसमें आधी रात को एक कपल निर्वस्त्र घुमते हुए नजर देखें जा रहेे हैं। अज्ञात नग्न कपल को राहगीर देखकर चौंक पड़े। जिसके बाद कुछ लोगों.

नागपुर। देश भर से अजीबो-गरीबों वीडियो सामने आती रहती है। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रही जो नागपुर के बजाज नगर इलाके की बता ई जा रहा है। जिसमें आधी रात को एक कपल निर्वस्त्र घुमते हुए नजर देखें जा रहेे हैं। अज्ञात नग्न कपल को राहगीर देखकर चौंक पड़े। जिसके बाद कुछ लोगों ने कपल का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वायरल वीडियो में दिख रहा कि शराब के नशे में महिला-पुरुष का यह जोड़ा आपस में झगड़ रहा है। वहां मौजूद लोगों ने दावा किया कि कपल नशे में था जबकि पुलिस का दावा है कि यह जोड़ा मानसिक रूप से अस्वस्थ्य था इसलिए कार्रवाई नहीं की गई।

सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा
कपल की वीडियो वायरल होने पर लोगों ने इस पर गुस्सा भी जताया। नागपुर के लोगों का कहना है कि वहां ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सरे राह शर्मिंदगी भरी हरकत की जा रही है, लेकिन पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है। हाल ही में दो जोड़े बाइक और चलती कार में अंतरंग होते हुए वीडियो में कैद हुए थे। पुलिस ने दोनों मामलों में कार्रवाई की और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

Latest News