Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भारत में हिम तेंदुओं की संख्या 718 हुई, केंद्र ने जताई चिंता

मैसूरू और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया के सहयोग से पहली बार भारत में हिम तेंदुए की संख्या का आंकलन(एसपीएआई) किया। एसपीएआई अभ्या के दौरान कुल 241 अद्वितीय हिम तेंदुओं की तस्वीरें खींची गई। पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक के दौरान रिपोर्ट जारी की।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘भारत में हिम तेंदुए की संख्या का आंकलन (एसपीएआई) कार्यक्रम पहला वैज्ञानिक प्रयास है, इसके अनुसार भारत में हिम तेंदुए की संख् या 718 है।’ बयान के अनुसार, डेटा विश्लेषण के आधार पर, विभिन्न राज्यों में हिम तेंदुओं की

अनुमानित संख्या क्रमश: लद्दाख (477), उत्तराखंड (124), हिमाचल प्रदेश (51), अरुणाचल प्रदेश (36), सिक्किम (21) और जम्मू कश्मीर (9) है। मंत्रालय के बयान के अनुसार, एसपीएआई ने व्यवस्थित रूप से देश में संभावित हिम तेंदुए के 70 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र को शामिल किया जिसमें वन और वन्यजीव कर्मचारी, शोधकर्ता, स्वयंसेवक और अन्य भागीदारों का योगदान शामिल था।

Exit mobile version