विज्ञापन

OMG! हवाईजहाज में भूत ने की इस शख्स से बात, ये किस्सा उड़ा देगा आपके होश

भूत-प्रेत हों या नहीं इसके बारे में किसी को नहीं पता लेकिन इनसे जुड़ी कई कहानियां हर दिन सुनने को मिलती हैं। ऐसे ही आज हम आपको एक अनोखा और डरावना किस्सा बताने जा रहे हैं जो सभी को हैरान कर देगा और डर भी लगने लगेगा। ये हादसा एक हवाईजहाज में क्रू मेंबर की.

भूत-प्रेत हों या नहीं इसके बारे में किसी को नहीं पता लेकिन इनसे जुड़ी कई कहानियां हर दिन सुनने को मिलती हैं। ऐसे ही आज हम आपको एक अनोखा और डरावना किस्सा बताने जा रहे हैं जो सभी को हैरान कर देगा और डर भी लगने लगेगा। ये हादसा एक हवाईजहाज में क्रू मेंबर की महिला के साथ हुआ। इस क्रू मेंबर ने अपने इस अजीबोगरीब अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। केबिन क्रू मेंबर ने बताया कि जिस महिला का शव हवाई जहाज में रखा था उस महिला के भूत ने मुझे चाय बनाने के लिए कहा।

बता दें के क्रू मेंबर के अनुसार, उस महिला ने उससे बात की और अपने पति के लिए चाय बनाने का आर्डर दिया जो उसी हवाई जहाज में यात्रा कर रहा था। केबिन क्रू ने आगे बताते हुए कहा कि उस महिला ने दूध और चीनी मिलाकर ग्रीन टी बनाने के लिए कहा। मगर, जिस तरीके से उसने चाय बनाने के लिए कहा उससे वो काफी हैरान हुई, लेकिन वो उस महिला भूत को मना नहीं कर पाई। उस महिला भूत ने कहा कि मेरे पति इसी हवाई जहाज में हैं और वो सो रहे हैं। जब वो जग जाएं तो उनको ये चाय दे दें। उस महिला भूत ने क्रू सदस्य से अपने लिए कंबल भी मांगा।

जब वो व्यक्ति उठा तो क्रू सदस्य ने उसको चाय दी और कहा कि आपकी पत्नी ने मुझे ये चाय आपको देने को कहा है। ऐसा सुनते ही उस व्यक्ति के होश उड़ गए। दरअसल उसकी पत्नी एक हफ्ते पहले ही मर गई थी और अभी उसकी लाश हवाई जहाज के कार्गो में रखी हुई थी। क्रू सदस्य ने बताया कि आपकी पत्नी पीछे वाली सीट पर बैठी थीं। पहले तो व्यक्ति को विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जिस तरह से चाय बनाई गई थी। वैसी चाय सिर्फ उसकी पत्नी ही बना सकती थी, क्योंकि उसे पता था कि ये चाय उसे बहुत पसंद है।

Latest News