Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

एक ऐसा देश यहां नाप-तोल कर मिलेगा पानी, ज्यादा पानी पिने पर होगी जेल

ट्यूनिश: ट्यूनीशिया ने अगले 6 महीनों के लिए पीने के पानी पर कोटा सिस्टम लगा दिया है। यानी पीने के लिए पानी नाप-नाप कर मिलेगा। इतना ही नहीं खेतीबाड़ी के लिए पानी के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह सख्त नियम इस साल 30 सितंबर तक लागू रहेगा। ट्यूनीशिया के कृषि मंत्रालय के अधिकारी हमादी हबीब ने कहा कि उनका देश पिछले कई महीनों से भयानक सूखे से जूझ रहा है। उसके बांधों में पानी की क्षमता 100 करोड़ क्यूबिक मीटर है। जो घटकर सिर्फ 30 फीसदी ही बची है। यहां के सिदी सलेम डैम में सिर्फ 16 फीसदी पानी ही बचा है।

पिछले साल सितंबर से लेकर इस साल मार्च के मध्य तक ट्यूनीशिया में बारिश की भयानक कमी रही। कृषि मंत्रालय ने इस हालात को देखते हुए फैसला लिया कि अगले 6 महीनों तक पीने के पानी की राशनिंग होगी। कोई अपनी कार नहीं धुलेगा। पेड़-पौधों पर पानी नहीं डालेगा। न गलियों की सफाई पानी से करेगा। न ही किसी सार्वजनिक स्थान की सफाई के लिए पानी का इस्तेमाल होगा। किसी ने नियम तोड़ा तो उसे जुर्माना, जेल या दोनों हो सकता है। ट्यूनीशिया के जल कानून के तहत नियम तोड़ने वाले को 6 दिन से लेकर 6 महीने तक की जेल हो सकती है।

सरकार के फैसले से बढ़ रही है महंगाई
सरकार के इस फैसले से पूरे देश में सामाजिक तौर पर तनाव फैल रहा है। सबसे बुरी हालत गरीब लोगों की हो रही है। पानी को लेकर किए गए फैसले की वजह से महंगाई तेजी से बढ़ रही है। देश के उत्तर में मौजूद सिदी सलेम डैम, जो बड़े इलाके को पानी देता है, उसमें अब सिर्फ 16 फीसदी पानी बचा है जबकि सामान्य दिनों में अधिकतम 58 करोड़ क्यूबिक मीटर पानी रहता है।

Exit mobile version