रिक्शे में बैठे जोड़े के साथ हुआ ऐसा कांड!,जानकार आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी, देखें Video

इन दिनों एक ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे है और फनी कमैंट्स भी कर रहे है।

अजब – गजब : सोशल मीडिया पर हमे बहुत सी अजीबोगरीब चीज़े देखने को मिलती है। वही कई बार कुछ ऐसे फनी वीडियो दिख जाते है जिसे देख लोगो अपनी हसी नहीं रोक पाते है। तो कभी अनचाहे फनी वीडियो भी दिखाई दे जाते हैं जिनमें कोई बड़ा हादसा होते होते टल जाता है। जिसे देख बिल्कुल भी नहीं लगता है कि ये वीडियो जानबूझ कर बनाये गए होंगे। और ऐसे वीडियो अक्सर वायरल भी हो जाती है। इन दिनों एक ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे है और फनी कमैंट्स भी कर रहे है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले एक लड़की एक साइकल रिक्शा में बैठती है और उसके बाद एक आदमी उसके अंदर बैठ जाता है। इसके बाद रिक्शा चालक रिक्शा के कवर को बंद करने लगता है,लेकिन उसके साथ हो कुछ और ही जाता है। दरअसल जैसे ही रिक्शाचालक कवर्स के चैन लगाने लगता है उस समय अचानक ही रिक्शा पीछे के तरफ पलट जाती है। जिसके बाद आसपास के लोग रिक्शे के पास आकर सवारियों को बचाने में लग जाते है। हालांकि दोनों सवारियों को कुछ भी नहीं हुआ, लेकिन पूरा किस्सा काफी फनी हो गया। जिसे एक हर कोई हस रहा है और अपने अपने अकॉर्डिंग इस पर फनी कमैंट्स कर रहा है।

ये वीडियो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर angel_nazima अकाउंट से शेयर किया गया है इसे 1.1 मिलियन यानी 11 लाख लोग देख चुके हैं। वही अब तक 22 हजार से ज्यादा लोग लाइक भी कर चुके हैं। लेकिन कुछ यूजर्स ने कमेंट में इसके बनावटी ना होने पर शक भी जाहिर किया है। एक ने पूछा कि ये इतनी परफेक्ट टाइमिंग पर ये कैमरामैन पहुंच कैसे जाते हैं? वही दूसरे यूजर्स ने कहा कि मुझे जबरदस्ती हंसाया जा रहा है। वहीं कई लोगों ने इस वीडियो के मजे भी लिए एक ने मौके पर कमेंट किया, “लेकिन चुप चुप के मिलने से रिक्शा पलट जाएगा।” एक ने सीआईडी सीरियल के अंदाज में कमेंट में कहा, “ये तो कुछ गड़बड़ है, सीआईडी ऑफिस बगल में हैं।”

- विज्ञापन -

Latest News