Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इसलिए महिलाओं का श्मशान घाट जाना होता है वर्जित, वजह कर देगी आपको हैरान

आप सभी जानते होंगे के जब किसी का देहावसान हो जाता है तो उसके अंतिम संस्कार के लिए महिलाएं शमशान घाट नहीं जाती। महिलाओं का श्मशान घाट जाना वर्जित होता है। लेकिन क्या अपने कभी सोचा है के ऐसा क्यों है ? आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देने जा रहे हैं, जो आपको हैरान कर देगा –

श्मशान घाट का दृश्य कई बार भायनक हो सकता है। अपनों को चिता पर जलते देखना, फिर अस्थियों को लकड़ी से तोड़ते देखना काफी बुरा अनुभव हो सकता है. पहले ये माना जाता था कि महिलाएं कमजोर दिल की होती हैं, वो ऐसे दृश्य देखेंगी तो उनके दिल और दिमाग पर बुरा असर पड़ेगा. यह भी एक वजह है कि उन्हें शमशान घाट नहीं ले जाया जाता था।

श्मशान घाट का दृश्य कई बार भायनक हो सकता है. अपनों को चिता पर जलते देखना, फिर अस्थियों को लकड़ी से तोड़ते देखना काफी बुरा अनुभव हो सकता है. पहले ये माना जाता था कि महिलाएं कमजोर दिल की होती हैं, वो ऐसे दृश्य देखेंगी तो उनके दिल और दिमाग पर बुरा असर पड़ेगा. यह भी एक वजह है कि उन्हें शमशान घाट नहीं ले जाया जाता था। पुराने वक्त में ये भी माना जाता था कि महिलाओं के लंबे बाल श्मशान घाट में मौजूद नकारात्मकता, या बुरे साए को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. भूत-प्रेत जल्द ही खुले या लंबे बालों की ओर आकर्षित हो जाते हैं उसके जरिए इंसान में प्रवेश कर जाते हैं। इस कारण से भी महिलाओं को शमशान घाट से दूर रखा जाता था।

पुराने वक्त में ये भी माना जाता था कि महिलाओं के लंबे बाल श्मशान घाट में मौजूद नकारात्मकता, या बुरे साए को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. भूत-प्रेत जल्द ही खुले या लंबे बालों की ओर आकर्षित हो जाते हैं उसके जरिए इंसान में प्रवेश कर जाते हैं. इस कारण से भी महिलाओं को शमशान घाट से दूर रखा जाता था।

जब लंबे बाल और बुरे साए की बात हो ही रही है तो इससे जुड़ा एक कारण ये भी है कि विवाहित औरतों को शुद्ध नहीं माना जाता था, इस वजह से वो शमशान घाट नहीं जाती थीं, और अविवाहित औरतों को लिए मानते थे कि वो पवित्र होती थीं तो ऐसे शरीर पर भूत-प्रेत जल्दी हमला कर देंगे जब लंबे बाल और बुरे साए की बात हो ही रही है तो इससे जुड़ा एक कारण ये भी है कि विवाहित औरतों को शुद्ध नहीं माना जाता था, इस वजह से वो शमशान घाट नहीं जाती थीं, और अविवाहित औरतों को लिए मानते थे कि वो पवित्र होती थीं तो ऐसे शरीर पर भूत-प्रेत जल्दी हमला कर देंगे।

Exit mobile version