Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Instagram पर वायरल हो रहा इन दो लड़कों का विज्ञापन,भूत पकड़कर कमातें है लाखों रूपये

इसके लिए किसी का एक्सपीरियंस्ड होना या फिर उसका बिजनेस बैकग्राउंड से होना ज़रूरी नहीं है। अगर आपके दिमाग में आइडिया धांसू आते हैं तो आप पैसा कमाने के लिए अलग ही रास्ता निकाल लेंगे। आज हम आपको ऐसे ही दो लड़कों की कहानी बताएंगे अपना एक खास बिजनेस करके बहुत पैसे कमातें है।

21 साल के विफेई शेंग और 22 साल के स्रेत्थावुट बूनप्राखोंग ने मिलकर भूत-प्रेतों की मौजूदगी का सर्टिफिकेट देने का धंधा शुरू किया है। वे दो लड़के थाइलैंड के चियांगमाइ प्रोविंस में स्थित राजामंगला यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में पढ़ते हैं। इन दोनों लड़कों ने भूत-प्रेतों के दम पर बिजनेस चलाया है,

जिसमें वे घरों में जाकर रहते हैं और तय करते हैं कि इसमें भूत है या नहीं। उन्होंने इसके लिए बाकायदा विज्ञापन भी निकाले हैं और सोशल मीडिया पर वे बताते हैं कि हम उन घरों और अपार्टमेंट्स में सो सकते हैं, जिनमें भूत-प्रेत होने की आशंका हो। यहां रहने के बाद वे सर्टिफिकेट देते हैं कि,

घर में कोई बुरी आत्मा बहुत प्रेत है या नहीं। उनका ये बिजनेस आइडिया सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो गया है। वो बात अलग है कि उन्हें अब तक क्लाइंट नहीं मिले हैं। इतना ही नहीं वे इस काम के लिए ज़रूरी चीज़ें अपने साथ हमेशा रखते हैं। यहां तक कि ताबीज़ और धागे बांधने में भी वो नहीं हिचकिचाते।

Exit mobile version