बच्चे ने टेस्ट कॉपी पर लिखे ऐसे जवाब, पढ़कर टीचर हुआ हैरान, वीडियो हुई सोशल मीडिया पर वायरल

इन दिनों एक बच्चे की टेस्ट कॉपी सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। टीचर ने क्लास टेस्ट में उससे कुछ सवाल पूछे, जिसका जवाब उसने दिया, पर इतना गलत दिया कि उसे पढ़कर निश्चित तौर पर टीचर बेहोश हो गया होगा।

अजब – गजब : कहते है कि बच्चे मन के सच्चे तो होते हैं, क्योकि जब उनके पास जवाब नहीं होते , तो वो सच को यूं तोड़-मरोड़कर बताते हैं। वही कई बार कुछ ऐसा बोल या लिख देते है इसे सुन समने वाले का दिमाग चकरा जाता है। ऐसा ज्यादातर स्कूल के बच्चो में देखने को मिलता है जब उन्हें किसी चीज़ का उत्तर नहीं आता है तो वो उनका उत्तर कुछ भी लिख देते है। जिसे पढ़ टीचर भी दंग रह जाते है।

वही एक टीचर के साथ भी कुछ ऐसा हुआ। इन दिनों एक बच्चे की टेस्ट कॉपी सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। टीचर ने क्लास टेस्ट में उससे कुछ सवाल पूछे, जिसका जवाब उसने दिया, पर इतना गलत दिया कि उसे पढ़कर निश्चित तौर पर टीचर बेहोश हो गया होगा। उसने तुरंत ही कॉपी में अंडा, यानी 0 अंक दे दिए. आप भी पढ़िए, आखिर उसने ऐसा क्या लिख दिया!

दरअसल टीचर ने वीडियो में छात्र से हिन्दी व्याकरण से जुड़े 4 सवाल पूछे गए हैं. इन चारों के लिए अधिक्तम अंक 10 दिए गए हैं। जिसमे सबसे पहला सवाल है- “सबसे ज्यादा जहरीला सांप कौन सा है?” छात्र ने इसका जवाब दिया- “आस्तीन का सांप। यही नहीं, दूसरा सवाल है- “क्रिया किसे कहते हैं?” छात्र लिखता है- “जलते हुए मुर्दे को क्रिया कहते हैं.” तीसरा सवाल है- “वचन किसे कहते हैं?”

इसका जवाब पढ़कर तो आप हंसी नहीं रोक पाएंगे. छात्र लिखता है- “शादी में सात फेरों में जो वचन लिए जाते हैं, उसे वचन कहते हैं.” चौथा सवाल है- “रामचंद्र के घोड़े पर कुछ वाक्य लिखो। इस सवाल का जवाब तो हम यहां लिख भी नहीं सकते, आप खुद ही पढ़कर हंस लीजिए! टीचर ने जब उत्तर पढ़े, तो छात्र को 10 में से 0 अंक दिए।

आपको बता दे कि यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @n2154j के नाम से कुछ दिनों पहले एक वीडियो पोस्ट किया गया है, वडियो में एक बच्चे की स्कूल कॉपी नजर आ रही है। ये एक सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है और इस पर कई फनी कमैंट्स भी आये है। इस वीडियो को अब तक 80 लाख व्यूज मिल चुके हैं। वही एक यूज़र ने कहा- दुनिया में ऐसे बच्चे बहुत कम पाए जाते हैं। एक ने कहा कि छात्र ने पहले प्रश्न का उत्तर बिल्कुल सटीक दिया है। एक ने मजाक में कहा कि बच्चा पढ़ने में बहुत तेज है और बहुत आगे जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News