Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भरतनाट्यम की धुन सुनकर थिरकने लगा हाथी, दो लड़कियां का नृत्य देख कॉपी किया डांस, वीडियो हुई VIRAL

Elephant Dance Video: सोशल मीडिया पर रोज कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है ऐसे में एक और नया वीडियो इन दिनों सुर्खियों में बना रहा। दरसअल अपने हाथी को खेलते हुए तो बहुत बार देखा होगा लेकिन नाचते हुए शायद ही कभी देखा हो। लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिसमे हाथी भरतनाट्यम की धुन पर थिरकता नज़र आ रहा है। जी हां सही पढ़ा आपने एक विशाल हाथी भरतनाट्यम की धुन पर थिरक रहा है। वायरल वीडियो को देख हर कोई हाथी का दीवाना हो गया और हाथी को बहुत सारा स्नेह दे रहे है।

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई खूबसूरत क्लिप

सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर की गयी है,वीडियो में देखा जा सकता है दो लड़कियां भरतनाट्यम कर रही है। जैसे ही वे शास्त्रीय संगीत की धुनों पर डांस करना शुरु ही करती हैं, तभी पीछे खड़ा एक प्यारा हाथी भी उनके साथ जुड़ जाता है और बैकग्राउंड में धीरे-धीरे डांस करने लग जाता है। बता दें कि वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “दो लड़कियां भरतनाट्यम कर रही हैं, तभी अचानक एक हाथी उनके साथ ताल मिलाते हुए और खूबसूरती से झूमता हुआ उनके बीच आ जाता है। ”

हर कोई कर रहा हाथी की तारीफ

वीडियो जैसे की इंटरनेट पर शेयर हुई वैसे ही वायरल होने लगी। बता दे कि अबतक इस वीडियो पर 35 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। यूज़र्स वायरल वीडियो को बहुत पसंन्द कर रहे है और हाथी की बहुत तारीफ कर रहे है। वायरल वीडियो पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी है। एक यूजर ने लिखा, “मेरी प्यारी तो वही दूसरे ने लिखा कि ‘हाथी बहुत प्यारे होते हैं। जबकि एक अन्य यूजर भारतीय संस्कृति ❤️🙌 और भी से ऐसे ही कमैंट्स आए है।

देखें VIRAL VIDEO :

 

Exit mobile version