Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पाताल लोक में बसा है एक ऐसा गांव, जहां आज भी चिट्ठियां ढोने का काम करते हैं खच्चर

स्वर्ग लोक और पाताल लोक के बारे में अपने बहुत सारे किस्से कहानियां सुनी हाेंगी, लेकिन आज हम आपकाे एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जाे 3000 फीट नीचे जमीन में बसा हैं। हम बात कर रहे हैं, यह गांव अमेरिका के ग्रांड कैन्यन के हवासु कैन्यन में है, जिसका नाम सुपाई हैं। यह गांव हवासु घाटी के पास एक गहरी खाई में बसा हुआ है।

पूरी दुनिया में इंटरनेट पर इस गांव को बहुत सर्च किया जाता है। एडवेंचर का शौक रखने वाले हर साल यहां आते हैं। इस गांव काे देखने के लिए हर साल दुनिया भर से करीब 55 लाख लोग एरिजोना आते हैं। इस गांव की कुल आबादी 208 है। गांव के निवासी अमेरिका के मूल निवासी रेड इंडियन हैं।

बता दें कि आधुनिक युग में भी यह गांव बाकी दुनिया से कटा हुआ है, जिसका कारण यह है कि यह जमीन में स्थित है। इस गांव में आवागमन के साधन भी बहुत सीमित हैं। इस गांव तक पहुंचने के लिए पैदल सफर करना पड़ता है। कुल लाेग यहां तक जाने के लिए खच्चरों का भी इस्तेमाल करते हैं, ताे कुछ हवाई जहाज का इस्तेमाल करते हैं, जो इस गांव को निकटतम राजमार्ग से जोड़ता है। इतना ही नहीं इस गांव में आज भी चिट्ठियां ढोने का काम खच्चरों द्वारा किया जाता है।

Exit mobile version