Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Finland की इस गुफा में है खतरनाक “आत्माओं’ का वास, रात में आती हैं खौफनाक आवाजें

 

दुनिया में ऐसी कई जगह हैं, जो किसी न किसी वजह से फेमस हैं। ऐसी ही एक जगह फिनलैंड में है, जो भूत-प्रेतों की वजह से जानी जाती है। लोग इस गुफा को डेविल चर्च के नाम से भी जानते हैं। कहा जाता है कि यहां पर आने वाले पर्यटक ‘शैतानों’ से बात करते हैं। इस जगह का नाम पिरुनकिर्कको गुफा है, जो कोली नेशनल पार्क में स्थित है।

अब, पूर्वी फिनलैंड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने गुफा को लेकर बड़ा खुलासा किया है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, ये खौफनाक आवाजें स्पेसिफिक फ्रीक्वेंसी के कारण आती हैं। उन्होंने बताया है कि पर्यटक गुफा के अंदर आत्माओं के वास का दावा क्यों करते हैं। ये तब आती हैं जब पानी दो समांतर चिकनी दीवारों के बीच से नीचे गिरता है।

Exit mobile version