Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बेकार पड़ी इस पेंटिंग ने खोली इस परिवार की किस्मत, करोड़ों रुपये लगे हाथ

नाइजीरिया में एक परिवार के घर पर एक पेंटिंग लगी हुई थी और उन्हें इसकी असली कीमत का पता नहीं था।एक दिन परिवार के सदस्यों ने पेंटिंग पर बने पेंटर के दस्त‍खत को गूगल किया और उनकी किस्मत बदल गई। जिस पेंटिंग को वह आम मानकर चल रहे थे, वह अब 11 लाख पाउंड यानी करीब 10 करोड़ रुपये में नीलाम की गई है। ध्यान देने वाली बात ये है की 1971 से ही इस परिवार के घर पर लगी थी।

अनुमान से 7 गुना ज्यांदा मिली कीमत लंदन स्थित ऑक्श न हाउस सोथेबी के फ्री ऑनलाइन एस्टिमेट प्लेटफॉर्म पर जब परिवार ने पेंटिंग पर किए गए हस्ताक्षर को गूगल किया, तो चौंक गए।इस पेंटिंग को नीलामी से पहले लगाए गए कयास से सात गुना ज्यादा कीमत मिली। पेंटिंग में इफि की शाही राजकुमारी एडीतुतु का चित्र बनाया गया था।

बेन ने बनाई थी एडीतुतु की तीन पेंटिंग्स बुकर पुरस्कार विजेता उपन्यासकार बेन ओकरी ने बताया कि यह पेंटिंग नाइजीरिया के लिए एक राष्ट्रीय आइकन है। इसे माना जाता था। बेन इनवॉनवू की साल 1994 में मौत हो गई थी। बेन ने राजकुमारी एडीतुतु की तीन पेंटिंग्स बनाई थीं।

Exit mobile version