Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इस शख्स की है दुनिया में सबसे लंबी जीभ, उसी से बनाता है जबरदस्त पेंटिंग

अमेरिका के रहने वाले एक शख्स ने अपनी जीभ से ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. आमतौर पर एक इंसान की जीभ 7.9 सेंटीमीटर से 8.5 सेंटीमीटर यानी 3.1 इंच से लेकर 3.3 इंच तक लंबी होती है, लेकिन उसकी जीभ 10.1 सेंटीमीटर यानी 3.97 इंच लंबी है। कैलिफोर्निया के निक स्टोएबरल के पास 10.1 सेंटीमीटर यानी 3.97 इंच लंबी जुबान है. इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है. हालांकि, वुमेन कैटेग‍िरी में यह रिकॉर्ड गेर्करी ब्राचो ब्लेकेटके नाम है. उनकी जीभ 11.4 सेंटीमीटर लंबी है. लंबी जुबान होने से निक को कई फायदे मिलते हैं। वे इसी से पेंटिंग करते हैं. निक कहते हैं कि चेहरे पर लगी कैचअप को हटाने में उनकी जीभ बहुत काम आती है. निक के भाई चाड की भी जुबान काफी लंबी है।

निक ने बताया कि जब लोगों ने पहली बार उनकी जीभ देगी जो सामान्‍य से अध‍िक लंबी थी तो एक बच्‍चे के तौर पर लोगों ने मजाक उड़ाया। जब मैं हाई स्कूल में पहुंचा तो मुझे लंबी जीभ वाले KISS रॉकर के नाम पर जीन सीमन्स सरनेम से पुकारा जाने लगा. जब उनकी कलाकृत‍ियों की बात आती है तो उन्‍हें लिकासो के नाम से जाना जाता है. उनकी पिकासो से बहुत अलग शैली हो सकती है, लेकिन निक ने अपनी पेंटिंग बेचकर 1200 डॉलर यानी एक लाख रुपये कमाए हैं।

Exit mobile version