Viral -Video : शख्स ने स्टैंड फैन से बनाया जुगाड़ू AC, बर्फ सा ठंडा कर देगा कमरा! देखे video

भारत में टैलेंट की बिलकुल कमी नहीं है यहां के लोग महंगी से महंगी चीज़ का सस्ता वर्जन बना डालते हैं। इन दिनों की भीषण गर्मी से हर कोई परेशान है। गर्मी से राहत पाने के लिए हर कोई तरह तरह के जुगाड़ लगा रहा।

अजब-गजब : भारत में टैलेंट की बिलकुल कमी नहीं है यहां के लोग महंगी से महंगी चीज़ का सस्ता वर्जन बना डालते हैं। इन दिनों की भीषण गर्मी से हर कोई परेशान है। गर्मी से राहत पाने के लिए हर कोई तरह तरह के जुगाड़ लगा रहा। एक ऐसे ही जुगाड़ू शख्स की वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे इस शख्स ने एसी जैसी महंगी चीज़ का ऐसा सस्ता विकल्प तैयार किया है, जो देखकर हर कोई दंग है। आपको बता दे कि इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इलेक्ट्रिशियन अमित सैनी नाम के अकाउंट से शेयर किया गया।

वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि स्टैंड फैन में बाल्टी, मोटर, पाइप, डिब्बे के साथ-साथ खस की पट्टी का भी इस्तेमाल किया गया है। सबको बहुत अच्छे से जोड़कर उसे एयर कूलर की तरह चलते हुए दिखाया गया है। शख्स ने इसे बनाने का पूरा जुगाड़ भी बताया है किस तरह से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग, मोटिवेशन, की मदद से फैन को कूलर बनाएं। कैसे फैन की हवा को ठंडा करें और सस्ते में एसी का जुगाड़ कैसे तैयार करें। इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है और पसंद भी किया है। वही एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा कि ज़बरदस्त क्या दिमाग है ,तो वही अन्य यूज़र्स कहा ये जुगाड़ काफी रिस्की हो सकता है।

- विज्ञापन -

Latest News