Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इन तस्वीरों में ऐसा क्या है अलग, जानलेंगे तो मानेंगे जीनियस

नजरों का धोखा: कई तस्वीरें दिमाग को बुरी तरह से घुमाकर रख देती हैं। आज हम इस पहेली के फॉर्मेट के दूसरों रूपों की ओर रुख कर रहे हैं। दो तस्वीरों के बीच सूक्षम अंतरों को ढूंढना। एक ऐसी ही तस्वीर ने लोगों के दिमाग में केमिकल लोचा किया हुआ है. तो आप बता सकते हैं कि इन दो तस्वीरों में अंतर क्या है। अंतर पहचानो गेम में आप नाश्ते की मेज की दो लगभग समान तस्वीरों को देख रहे होंगे।

इनके बीच में आपको तीन सूक्ष्म अंतर ढूंढना है. लेकिन ध्यान रहे, इस टास्क को पूरा करने के लिए खिलाड़ियों के पास केवल और केवल 10 सेकंड का ही वक्त है। इस खेल के नियमित अभ्यास से याद्दाश्त तो बढ़ती ही है. साथ ही अवलोकन कौशल भी दुरुस्त होता है। आइए अब खेलते हैं आज का ‘स्पॉट द डिफरेंस’ गेम। यह मस्तिष्क और आंखों का व्यायाम है, जो आपकी एकाग्रता और मानसिक सतर्कता को बढ़ाता है।

यह गेम उन दिमागी लोगों के लिए है, जिन्हें पहेलियां और चुनौतियां पसंद हैं. तस्वीरों में आपको पैनकेक, अंडे, जामुन, ब्लैक कॉफी और संतरे के स्लाइस के साथ नाश्ते की मेज लगी हुई दिख रही होगी। अब दोनों को गौर से देखें और उनमें से अंतर को खोजना शुरू करें. अध्ययनों से पता चलता है कि दिमागी खेल एकाग्रता और याददाश्त में सुधार करते हैं। तो बताएं कि 10 सेकंड के भीतर आप कितने अंतर ढूंढने में कामयाब रहे? अगर तीनों को देख लिया तो बधाई। अगर नहीं, तो परेशान न हों। हम नीचे जवाब बता रहे हैं।

Exit mobile version