विज्ञापन

किसने किया बटर चिकन और दाल मक्खनी का आविष्कार… दिल्ली हाईकोर्ट करेगा फैसला

नई दिल्ली : एक दिलचस्प कानूनी लड़ाई सामने आई है। दिल्ली हाईकोर्ट प्रिय भारतीय व्यंजनों - बटर चिकन और दाल मक्खनी को विकसित करने के अधिकार के सही दावेदार का फैसला करने के लिए तैयार है।

लड़ाई मोती महल और दरियागंज रेस्तरां के बीच शुरू हुई है। वे ‘बटर चिकन और दाल मक्खनी के आविष्कारक‘ टैगलाइन के उपयोग को लेकर आमने-सामने हैं। मोती महल का आरोप है कि दरियागंज रेस्तरां दोनों रेस्तरांओं के बीच कनैक् शन होने की बात कहकर भ्रम फैला रहा है।

Latest News