Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इस कुत्ते को पालने के लिए क्यों मना करतें हैं वैज्ञानिक, वजह जानकर हो जायेंगे हैरान

 

मुंबई: कुत्तों को हमारा वफादार पालतू जानवर कहा जाता है। लेकिन, कई बार ये पालतू जानवर हमारे लिए कई दिक्कतें खड़ी कर देते हैं। ऐसी ही एक बड़ी दिक्कत को वैज्ञानिकों ने पग नाम की नस्ल में खोजा है। देखने में तो इस नस्ल के कुत्ते बड़े ही सिंपल और क्यूट होते हैं। लेकिन, वैज्ञानिकों के अनोखे खुलासे के बाद आप इससे दूर होना चाह सकते हो।

दरअसल, वैज्ञानिकों को इस नस्ल में नींद की समस्या देखने को मिली है। यानी, ये नस्ल पिल्लों की नींद के पैटर्न को बरकरार रखते हैं। क्योंकि, ये ब्रीड अन्य के मुकाबले दिन में सोना ज्यादा पसंद करती है। इसलिए, इसको पालने से शायद आपकी नींद और दिनचर्या प्रभावित हो सकती है।

Exit mobile version