दुनिया में कोई न कोई हैरान करने वाली घटनाएं घटती रहती है ऐसी ही सबको चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। जिसमे एक लड़की अपने मरे हुए अंकल को लेकर अस्पताल पहुँच गई।
महिला ने बताया कि उनके साथ अंकल आए है, जिनकी उम्र 68 साल है उसने खुद को इनकी भतीजी बताया। उस महिला ने यह सब लोन लेने के लिया किया था. लोन का सारा काम पूरा हो गया था पर पैसे तभी मिलते जब उस बुजुर्ग आदमी के हस्ताक्षर होते। वो महज 17 हज़ार रियास यानि करीब 2.7 लाख का लोन लेना चाहती थी.महिला यही करवाने के लिए उनके शव को ले आई थी.जब स्टाफ वालो को शक हुआ तो महिला ने कहा कि अंकल ज़रा चुप ही रहते है। महिला बार-बार उनका हाथ पकड़कर साइन कराने की कोशिश करती है, लेकिन वो हो नहीं पाता।
आखिरकार जब स्टाफ उन्हें अस्पताल ले जाने को तैयार हुआ, तो पता चला कि उनकी मौत कुछ घंटे पहले ही हो चुकी है. ये पता नहीं चल पाया है कि महिला वाकई उनकी रिश्तेदार है भी या नहीं. वहीं उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और अब मामले की जांच की जा रही है.