Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Air India Express का हवाई क्षेत्र में विस्तार, अब बेंगलुरू-अमृतसर और दम्मम तक सीधी उड़ानें

Air India Express

Air India Express

बेंगलुरु : Air India Express ने इस सर्दी में कर्नाटक से अपने परिचालन में 25 प्रतिशत की वृद्धि की बृहस्पतिवार को घोषणा करते हुए बेंगलुरु से दो नयी सीधी उड़ाने शुरू कीं। विमानन कंपनी के इस फैसले से कर्नाटक राज्य के हवाई संपर्क को बढ़ावा मिलेगा। अधिकारियों ने बताया कि कर्नाटक से विमानन कंपनी की साप्ताहिक उड़ानें पिछले वर्ष 380 से बढ़कर इस मौसम में 475 से अधिक हो गई हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान में बताया, ‘‘इस विस्तार के हिस्से के रूप में बेंगलुरु से दो नयी सीधी उड़ानें शुरू की जा रही हैं, जिसमें बेंगलुरु से अमृतसर (घरेलू) और बेंगलुरु से दम्मम (अंतरराष्ट्रीय) मार्ग शामिल हैं। 27 दिसंबर 2024 से बेंगलुरु और अमृतसर के बीच चार साप्ताहिक उड़ानें संचालित होंगी, जबकि एक जनवरी, 2025 से बेंगलुरु और दम्मम के बीच तीन साप्ताहिक उड़ानें शुरू होंगी।’’ बयान के मुताबिक, इन मार्गों के लिए बुंकिग अब एयरलाइन की वेबसाइट और अन्य प्रमुख बुंकिग माध्यम से शुरू हो गई हैं।

विमानन कंपनी ने बेंगलुरु-अबू धाबी की अपनी उड़ानों की दैनिक संख्या भी बढ़ा दी
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इन नये मार्गों के अलावा हाल ही में बेंगलुरु से इंदौर और बेंगलुरु से श्री विजयपुरम (पोर्ट ब्लेयर) मार्गों पर भी अपनी सेवाएं शुरू की हैं। विमानन कंपनी ने बेंगलुरु-अबू धाबी की अपनी उड़ानों की दैनिक संख्या भी बढ़ा दी है। वहीं पटना के लिए उड़ानें 15 जनवरी, 2025 से शुरू होने वाली हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अंकुर गर्ग ने बताया, ‘‘कर्नाटक से हवाई संपर्क में उल्लेखनीय वृद्धि इस क्षेत्र के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस वृद्धि के जरिये कर्नाटक से देश के प्रमुख शहरों, पश्चिमी एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया को सार्थक रूप से जोड़ना है। बेंगलुरु हमारा सबसे बड़ा घरेलू स्टेशन है, जहां से प्रत्येक सप्ताह 27 घरेलू और दो अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ने वाली 415 से अधिक उड़ानें संचालित की जाती हैं।’’

Exit mobile version