Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चलती गाड़ी में कैसे चेक करें Air Pressure…क्या है इसका सही तरीका

नई दिल्ली: टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम को ही TPMS कहते हैं। यह सिस्टम टायर में रियल टाइम एयर प्रेशर के बारे में बताता है। परफॉर्मेंस और माइलेज के लिए टायर में सही प्रेशर रहना जरूरी है। टायर प्रेशर कम या ज्यादा रहने पर ड्राइवर को ये सिस्टम अलर्ट भेजता है।

TPMS में सेंसर और एक डिस्प्ले यूनिट होता है। ये सेंसर टायर प्रेशर वाल्व के अंदर इंटीग्रेट होते हैं। सेंसर से रिसीवर को आंकड़े ट्रांसमिट किए जाते हैं। ये प्रॉपर टायर इन्फलेशन चेक करके सेफ्टी को बढ़ाता है। इससे चलती गाड़ी में टायर के डैमेज होने का खतरा कम होता है।

Exit mobile version