Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Air Purifier खरीदने की सोच रहे… तो जरूर चेक कर लें ये चीज़ें वरना हो जायेंगे पैसे बर्बाद

 

नई दिल्ली: एनसीआर में पिछले हफ्ते बारिश होने से मौसम में थोड़ा सुधार हो गया था, लेकिन दिवाली के बाद एक बार फिर से हवा खराब हो गई है। दिवाली के अवसर पर रविवार को लोगों ने जमकर आतिशबाजी की, जिसके बाद से ही हवा का स्तर और भी खराब हो गया। ऐसे में देश के कई हिस्सो का AQI लगातार काफी खराब चल रहा है। अच्छी हवा में सांस लेने के लिए लोग एयर प्यूरीफायर खरीद रहे हैं, एक बेस्ट एयर प्यूरिफायर खरीदते समय इन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए:

#एयर प्यूरीफायर अलग-अलग साइज़ में आते हैं, इसलिए जिस कमरे में आप इसका इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं। उसके लिए सही साइज़ का एयर प्यूरीफायर सेलेक्ट करें। अगर आप बहुत छोटा एयर प्यूरीफायर चुनते हैं, तो यह हवा ठीक से साफ नहीं कर पाएगा, और अगर आप बहुत बड़ा प्यूरिफायर लेते हैं तो एनर्जी और पैसा बर्बाद होता रहेगा।

रेटिंग ज़रूर देखते हैं:
क्लीन एयर डेलिवरी रेट (CADR) रेटिंग मापती है कि एक एयर प्यूरिफायर की CADR रेटिंग जितनी ज़्यादा होगी, एयर प्यूरिफायर उतनी ही ज़्यादा हवा साफ कर सकता है और उतनी ही तेजी से उसे साफ कर सकता है। हवा से छोटे कणों को हटाने के लिए HEPA फिल्टर सबसे प्रभावी प्रकार का एयर फिल्टर है।

Exit mobile version