Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Mahindra Holidays & Resorts मार्च, 2026 तक 1,000 कमरे जोड़ेगी:  CEO

नई दिल्ली: महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिजॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी मनोज भट ने कहा है कि कंपनी मजबूत मांग को पूरा करने के लिए अगले साल मार्च तक अपने पोर्टफोलियो में 1,000 कमरे जोड़ेगी। कंपनी के प्रमुख ब्रांड क्लब महिंद्रा के 126 रिजॉर्ट में 5,698 कमरे हैं। कंपनी अगली पांच तिमाहियों में 15 नए गंतव्यों को जोड़ने की योजना बना रही है और उसे उम्मीद है कि केंद्रीय बजट 2025-26 में की गई कई घोषणाएं इस क्षेत्र को और मजबूत करेंगी।

शनिवार को संसद में पेश बजट में शीर्ष 50 पर्यटन स्थलों को विकसित करने और संपर्क बढ़ाने की योजना की घोषणा की गई है। भट ने पीटीआई-भाषा से कहा, चालू वित्त वर्ष के नौ महीनों में ही हमने 371 कमरे जोड़े हैं, जो पिछले पूरे वर्ष की तुलना में अधिक है। जनवरी, 2025 से मार्च, 2026 तक हमारी और 1,000 कमरे जोड़ने की योजना है।

उन्होंने कहा कि कमरों की संख्या के संदर्भ में नई क्षमता वृद्धि लगभग 17-18 प्रतिशत है। उन्होंने कहा, ह्लक्ष्सका मतलब है कि हम मांग को पूरा करने के लिए स्वयं को तैयार करने की दृष्टि से बहुत अच्छी गति से आगे बढ़ रहे हैं। वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या कंपनी मजबूत मांग को देखते हुए क्षमता वृद्धि में तेजी लाने की योजना बना रही है।

Exit mobile version