नई दिल्ली: भारत में SUVs का काफी क्रेज दिन पर दिन देखने को मिलता है। इनमें से भी Mahindra Thar की अलग ही पहचान है। इसकी बिक्री भी खूब होती है। अब मई के लिए आए ताजा आंकड़ों में ग्राहकों की पसंद में महत्वपूर्ण रुझान और बदलाव देखने को मिले हैं। आपको बता दें कि, मई में महिंद्रा ने थार की 5,750 यूनिट्स की बिक्री की है।
पिछले साल मई के महीने में 3,190 डीजल और 1,106 पेट्रोल यूनिट्स की बिक्री की गई थी। इनमें से 5,207 डीजल वेरिएंट थे, जबकि केवल 543 पेट्रोल वेरिएंट थे। ये पिछले साल मई की तुलना में महत्वपूर्ण ग्रोथ को दर्शाता है। यहां देखा जा सकता है कि लोग डीजल वेरिएंट को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं और इनकी बिक्री के आंकड़ें भी ज्यादा हैं। जबकि पेट्रोल वेरिएंट की बिक्री के आंकड़ों में गिरावट आई है।
हालांकि, इसकी सेल के आंकड़े मई के महीने में अप्रैल की तुलना में काफी ज्यादा हैं। इस बीच आपको ये भी बता दें कि महिंद्रा ने Thar एसयूवी की प्रोडक्शन को थोड़ा कम कर दिया है। ये एडजस्टमेंट इसलिए किया जा रहा है क्योंकि कंपनी Thar के नए 5-डोर वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस मॉडल के लॉन्च की तैयारी Maruti की Jimny से मुकाबले के लिए कर रही है।