Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भारत में Mercedes Benz की बिक्री जनवरी-सितंबर में 13% बढ़ी

मुंबई: जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता कंपनी मर्सीडीज-बेंज की भारत में कार बिक्री 2024 के पहले 9 महीनों में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 14,379 इकाई हो गई। यह जनवरी-सितंबर की अवधि में कंपनी का अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। कंपनी ने कहा कि जुलाई-तिमाही में उसकी बिक्री पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 21 प्रतिशत बढ़कर 5,117 इकाई रही। मर्सीडीज-बेंज इंडिया ने कहा, बैटरी इलैक्ट्रिक वाहन (बीईवी) की बिक्री में जनवरी-अप्रैल की अवधि में 800 कारों की बिक्री के साथ 84 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। यह 2023 की इसी अवधि की तुलना में घरेलू बाजार में किसी भी अन्य लग्जरी ब्रांड की तुलना में सबसे अधिक रही।

Exit mobile version