Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Toyota Fortuner का नया Leader Edition हुआ लॉन्‍च, जानिए क्या हैं खास फीचर्स

नई दिल्ली: टोयोटा फॉर्च्यूनर किसी परिचय का मोहताज नहीं है और इस सबसे प्रशंसित एसयूवी की सफलता पर खुशी मनाने के लिए टोयोटा किलरेस्कर मोटर (टीकेएम) ने आज भारतीय बाजार में फॉर्च्यूनर का लीडर एडिशन पेश किया।

अपनी जानी-मानी विशेषताओं के आधार पर, फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन कई ऐड-ऑन सुविधाओं के साथ विशिष्ट डिजाइन लाता है। फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन अपने भिन्न स्टाइल तत्वों और अपनी प्रभावशाली उपस्थिति के साथ अलग दिखता है।

गतिशील फ्रंट और रियर बम्पर स्पॉइलर की विशेषता वाला यह वाहन साहस और परिष्कार की आभा प्रदर्शित करता है, जिससे नेतृत्व का वास्तविक सार दिखाई देता है।

फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन की मुख्य विशेषताओं में से एक इसका प्रमुख डुअल-टोन एक्सटीरियर है, जो काले, सफेद और स्पष्टता के पैलेट में उपलब्ध है। यह अनोखा संयोजन न केवल बाहरी आकर्षण को बढ़ाता है बल्कि इसकी प्रीमियम शिल्प कौशल को भी रेखांकित करता है।

टोयोटा ने लीडर एडिशन के 4*2 वेरिएंट को दमदार स्टाइलिंग के साथ उतारा है। टोयोटा की इस कार में 2.8-लीटर डीजल इंजन लगा है, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी जोड़ा गया है। इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट से 201 bhp की पावर मिलेगी और 500 Nm का टॉर्क जेनेरेट होगा। वहीं इसका मैनुअल वेरिएंट 201 bhp की पावर जेनेरेट करता है और 420 Nm का टॉर्क मिलता है।

कंपनी ने अपनी इस कार की बुकिंग को शुरू कर दिया है। टोयोटा ने इसकी किसी ऑफिशियल प्राइस की घोषणा नहीं की। ग्राहक की डील के मुताबिक, कार में जरूरत के अनुसार फीचर्स कस्टमाइज कराने के बाद इसकी कीमत को बताया जाएगा। टोयोटा के इस 4*2 वेरिएंट की कीमत 35.93 लाख रुपये से शुरू होकर 38.21 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

Exit mobile version