नेशनल डेस्क: भारतीय सेना ने हाल ही में अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी का कड़ा जवाब दिया। इस दौरान सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तानी चौकियों और आतंकवादी ढांचे को तबाह कर दिया। सेना के एक मेजर ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में बताया कि पाकिस्तान ने पहले गोलीबारी की, लेकिन असली धमाका भारत ने किया।
उन्होंने कहा कि यह कोई अचानक लिया गया कदम नहीं था, बल्कि सेना ने इस ऑपरेशन की पूरी तैयारी पहले से कर रखी थी। मेजर ने बताया, “हमारे गन क्रू ने बार-बार रिहर्सल की थी। हमने अपनी पोजिशन और गन डाटा को अच्छी तरह से तैयार किया था।”
#WATCH | J&K: An Indian Army Major says, “In our Operation Sindoor, ‘Akashteer’ system has played the most important role. This system is a centrally automated command and control system that is integrated with all the air forces and the army radars… The enemy’s drones came to… https://t.co/YWjwmdxc6Y pic.twitter.com/TzsYhSZyom
— ANI (@ANI) May 19, 2025
जवानों का जोश और तकनीक दोनों काम आई
मेजर ने कहा कि इस ऑपरेशन में भारत में बने रडार सिस्टम का इस्तेमाल हुआ, लेकिन सबसे बड़ी ताकत थी हमारे जवानों का हौसला और जोश। उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, “जब फायरिंग चल रही थी तो एक जवान मुझसे चिल्ला कर बोला, ‘साहब आपने टारगेट दिया, हमने फायर किया, एक बार चेक तो करो टारगेट का क्या हुआ।’ यही जज्बा हमारे मिशन की ताकत थी।”
कोई भारतीय हताहत नहीं हुआ
पाकिस्तान की तरफ से भी भारी आर्टिलरी शेलिंग की गई, लेकिन भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई मजबूत और सटीक थी। मेजर ने गर्व से कहा कि इस ऑपरेशन में भारत की तरफ से कोई भी जवान या आम नागरिक घायल नहीं हुआ।
#OperationSindoor | LoC Akhnoor Sector, J&K: In a powerful display of courage and precision, the Indian Army’s artillery gunners in the Akhnoor Sector delivered a crushing response during ceasefire violations by Pakistan pic.twitter.com/H8I8zNbDQG
— ANI (@ANI) May 19, 2025
पाकिस्तान की हिम्मत भी टूटी
मेजर ने बताया कि उनका लक्ष्य सिर्फ पाकिस्तान की पोस्टों को नष्ट करना ही नहीं था, बल्कि आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले ढांचे को पूरी तरह से खत्म करना था। जब पाकिस्तान ने भारतीय गांवों और मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाना शुरू किया, तब भारत ने भी तय कर लिया कि अब चुप नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा, “हमने इस बात का ध्यान रखा कि कोई आम नागरिक घायल न हो। इस ऑपरेशन में सभी ने एक टीम की तरह काम किया। हमारे युवा अग्निवीरों ने भी पूरी जिम्मेदारी और साहस के साथ अपनी भूमिका निभाई। ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान की न केवल चौकियां, बल्कि उसका हौसला भी तोड़ दिया।”