विज्ञापन

‘पाकिस्तान ने पहले गोलीबारी की, लेकिन असली धमाका भारत ने किया’, सेना के मेजर ने दी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी

नेशनल डेस्क: भारतीय सेना ने हाल ही में अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी का कड़ा जवाब दिया। इस दौरान सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तानी चौकियों और आतंकवादी ढांचे को तबाह कर दिया। सेना के एक मेजर ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में बताया कि पाकिस्तान ने पहले.

- विज्ञापन -

नेशनल डेस्क: भारतीय सेना ने हाल ही में अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी का कड़ा जवाब दिया। इस दौरान सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तानी चौकियों और आतंकवादी ढांचे को तबाह कर दिया। सेना के एक मेजर ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में बताया कि पाकिस्तान ने पहले गोलीबारी की, लेकिन असली धमाका भारत ने किया।

उन्होंने कहा कि यह कोई अचानक लिया गया कदम नहीं था, बल्कि सेना ने इस ऑपरेशन की पूरी तैयारी पहले से कर रखी थी। मेजर ने बताया, “हमारे गन क्रू ने बार-बार रिहर्सल की थी। हमने अपनी पोजिशन और गन डाटा को अच्छी तरह से तैयार किया था।”

 

जवानों का जोश और तकनीक दोनों काम आई
मेजर ने कहा कि इस ऑपरेशन में भारत में बने रडार सिस्टम का इस्तेमाल हुआ, लेकिन सबसे बड़ी ताकत थी हमारे जवानों का हौसला और जोश। उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, “जब फायरिंग चल रही थी तो एक जवान मुझसे चिल्ला कर बोला, ‘साहब आपने टारगेट दिया, हमने फायर किया, एक बार चेक तो करो टारगेट का क्या हुआ।’ यही जज्बा हमारे मिशन की ताकत थी।”

कोई भारतीय हताहत नहीं हुआ
पाकिस्तान की तरफ से भी भारी आर्टिलरी शेलिंग की गई, लेकिन भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई मजबूत और सटीक थी। मेजर ने गर्व से कहा कि इस ऑपरेशन में भारत की तरफ से कोई भी जवान या आम नागरिक घायल नहीं हुआ।

 

पाकिस्तान की हिम्मत भी टूटी
मेजर ने बताया कि उनका लक्ष्य सिर्फ पाकिस्तान की पोस्टों को नष्ट करना ही नहीं था, बल्कि आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले ढांचे को पूरी तरह से खत्म करना था। जब पाकिस्तान ने भारतीय गांवों और मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाना शुरू किया, तब भारत ने भी तय कर लिया कि अब चुप नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा, “हमने इस बात का ध्यान रखा कि कोई आम नागरिक घायल न हो। इस ऑपरेशन में सभी ने एक टीम की तरह काम किया। हमारे युवा अग्निवीरों ने भी पूरी जिम्मेदारी और साहस के साथ अपनी भूमिका निभाई। ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान की न केवल चौकियां, बल्कि उसका हौसला भी तोड़ दिया।”

Latest News