Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Naxal Encounter : सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर मुठभेड़ में 14 नक्सली ढेर

नेशनल डेस्क : ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन में अहम सफलता हाथ लगी है। खबरों के अनुसार, इस मुठभेड़ में 14 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक, यह मुठभेड़ गरियाबंद जिले के पास स्थित छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर हुई है और ऑपरेशन अभी भी जारी है।

ऑपरेशन का विस्तार

सुरक्षाबलों का यह ऑपरेशन 24 घंटे से ज्यादा समय से जारी है। ऑपरेशन की शुरुआत 19 जनवरी को रात में हुई थी, जब सुरक्षाबलों को नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद से मुठभेड़ लगातार जारी है। सोमवार को एक महिला नक्सली के मारे जाने की खबर मिली थी, और इसी दिन सीआरपीएफ के एक जवान को भी चोटें आई थीं।

मुठभेड़ में मारे गए नक्सली

मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ में 14 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं। पुलिस के अनुसार, इस मुठभेड़ में कई प्रमुख नक्सली नेताओं के मारे जाने की संभावना है। सुरक्षाबलों को मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोलाबारूद और एक ‘सेल्फ लोडिंग’ राइफल मिली है, साथ ही बारूदी सुरंग का भी पता चला है।

ऑपरेशन में कौन-कौन शामिल है?

इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ और ओडिशा की पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम शामिल है। छत्तीसगढ़ से जिला रिजर्व गार्ड (DRG), सीआरपीएफ और ओडिशा से स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप (SOG) की टीमों ने इस अभियान में भाग लिया है। इन बलों ने मिलकर नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है।

मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अभी भी ऑपरेशन जारी है, और मारे गए नक्सलियों की संख्या में और वृद्धि हो सकती है। रायपुर क्षेत्र के पुलिल IG अमरेश मिश्रा ने बताया कि इस मुठभेड़ में कई शीर्ष नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है। सुरक्षाबल इस ऑपरेशन को तेज़ी से आगे बढ़ा रहे हैं ताकि नक्सलियों के प्रभाव को पूरी तरह से खत्म किया जा सके।

Exit mobile version