Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कर्नाटक विधानसभा में मुस्लिम आरक्षण पर हंगामा, भाजपा के 18 विधायक 6 महीने के लिए निलंबित

18 BJP MLAs suspended 6 months Karnataka Vidhan Sabha

18 BJP MLAs suspended 6 months Karnataka Vidhan Sabha

नेशनल डेस्क: कर्नाटक विधानसभा में शुक्रवार को भारी हंगामा हुआ। भाजपा विधायकों ने हनी ट्रैप और मुसलमानों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण को लेकर सदन में नारेबाजी की। जिसके चलते भाजपा के 18 विधायकों को अनुशासनहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से छह महीने के लिए निलंबित कर दिया। इसके बाद मार्शलों ने उन्हें जबरन सदन से बाहर निकाल दिया।

एचके पाटिल ने रखा निलंबन का प्रस्ताव
बता दें कि, कर्नाटक के कानून और संसदीय मामलों के मंत्री एच. के. पाटिल ने विधानसभा की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए 18 भाजपा विधायकों के निलंबन का प्रस्ताव रखा। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादर ने बीजेपी के इन विधायकों को छह महीने के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव पारित किया। भाजपा विधायकों पर अध्यक्ष के आदेशों की अवहेलना की बल्कि अनुशासनहीन तथा अपमानजनक तरीके से व्यवहार करने के आरोप हैं।

निलंबित होने वाले विधायकों के नाम
निलंबित होने वाले विधायकों के नाम इस प्रकार हैं। मुख्य सचेतक डोड्डनगौड़ा एच पाटिल, अश्वथ नारायण सीएन, श्री एमआर पाटिल, चन्नबसप्पा (चन्नी), बी सुरेश गौड़ा, उमानाथ ए कोट्यान, शरणु सालगर, एसआर विश्वनाथ, बीए बसवराज, शैलेंद्र बेलडाले, सीके राममूर्ति, यशपाल ए सुवर्णा, बीपी हरीश, भरत शेट्टी वाई, चंद्रू लमानी, मनिरत्न, बसवराज मट्टीमूद और धीरज मुनिराजू शामिल हैं। निलंबन के आदेश के मुताबिक, अगले छह महीनों के लिए इन सदस्यों को विधानसभा हॉल, लॉबी और गैलरी में एंट्री करने पर रोक रहेगी।

Exit mobile version