विज्ञापन

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, पुजारियों, ग्रंथियों को हर महीने देंगे 18 हजार रुपए

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी है। वहीं आम आदमी पार्टी कुछ ज्यादा ही एक्टिव नजर आ रही है। आप ने कुछ दिन पहले ही दिल्ली विधानसभा के 70 सीटों के लिए अपने सभी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही पार्टी ने कुछ नए.

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी है। वहीं आम आदमी पार्टी कुछ ज्यादा ही एक्टिव नजर आ रही है। आप ने कुछ दिन पहले ही दिल्ली विधानसभा के 70 सीटों के लिए अपने सभी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही पार्टी ने कुछ नए चेहरे को भी मैदान में उतारा है। वहीं आज आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बड़ा ऐलान किया है।

केजरीवाल ने किया नई योजना का ऐलान

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक नई योजना का ऐलान किया है, जिसका नाम “पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना” रखा गया है। इस योजना के तहत मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को हर महीने सम्मान राशी देने का प्रावधान किया गया है।

योजना के तहत मिलने वाली राशि

केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत पुजारियों और ग्रंथियों को लगभग 18,000 रुपए प्रति माह सम्मान राशी के रूप में मिलेंगे। उनका कहना था कि यह कदम समाज में इन महत्वपूर्ण धार्मिक व्यक्तियों के योगदान को सम्मान देने के लिए उठाया गया है, ताकि वे आर्थिक रूप से मजबूत महसूस करें और अपना काम बिना किसी चिंता के कर सकें। बता दें कि इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन  कर से शुरू कर दिया जाएगा।

केजरीवाल का ऐलान: महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना

अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का ऐलान किया है। इन योजनाओं के तहत दिल्ली के लोगों को कुछ खास सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है। हालांकि, इन योजनाओं में से महिला सम्मान योजना कुछ विवादों में भी फंसी है।

महिला सम्मान योजना, महिलाओं को 1000 रुपये

बता दें कि केजरीवाल ने कुछ दिनों पहले ही दिल्ली की महिलाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया था जिसके तहत  दिल्ली की 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा, अगर 2025 में आम आदमी पार्टी दोबारा सत्ता में आती है, तो इस राशि को 2100 रुपये कर दिया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य दिल्ली की महिलाओं को आर्थिक मदद देना और उनके सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम बढ़ाना है।

बुजुर्गों के फ्री इलाज के लिए संजीवनी योजना

वहीं केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना शुरु किया है, जिसके तहत, 60 साल और उससे ऊपर के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। इस योजना के तहत, बुजुर्गों के इलाज का पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी, ताकि वे स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहें और उनकी जीवन गुणवत्ता बेहतर हो सके।

महिला सम्मान योजना विवादों में

हालांकि, महिला सम्मान योजना को लेकर कुछ विवाद उठे हैं। दिल्ली सरकार के अफसरों ने अखबारों में विज्ञापन जारी करके बताया था कि सरकार ने ऐसी किसी योजना का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वे इस योजना के झांसे में न आएं और अपनी निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करें। लेकिन, आम आदमी पार्टी का दावा है कि महिला सम्मान योजना शुरू हो चुकी है और पात्र महिलाएं इसका लाभ प्राप्त करेंगी।

Latest News