Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Amritsar एयरपोर्ट से 2.48 लाख सुपर स्लिम सिगरेट जब्त

अमृतसर (गगन शर्मा): श्री गुरु राम दास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अमृतसर के सीमा शुल्क कर्मचारियों ने स्पाइस जेट एसजी 56 की उड़ान से दुबई से आ रहे ईएसएसई गोल्डन लीफ ब्रांड (मेड इन कोरिया) के सुपर स्लिम सिगरेट के 2,48,800 पीस (1244 कार्टन- प्रत्येक में 10 पैकेट) वाले 10 बैगों को 5 मार्च की सुबह पकड़ा। जब्त किए गए माल का बाजार मूल्यांकन लगभग 28 लाख है।

बैग को जब स्कैन किया गया तो उसमें कुछ संदिग्ध छवियां दिखाई दी। बैग खोल कर देखने पर उसमें से सुपर स्लिम सिगरेट पाई गई। एयरलाइंस के कर्मचारियों ने बताया कि दो यात्रियों ने पिछले दिन 4 मार्च, 2023 को दुबई से उसी विमान से यात्रा की थी, लेकिन ये बैग उनके साथ नहीं आए। जिसके बाद 5 मार्च को 2,48,800 सिगरेट के साथ 10 बैग आगमन पर रोके गए और उन्हें सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत जब्त कर लिया गया। आगे की जांच चल रही है।

Exit mobile version