Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Holiday News : लगातार 3 छुट्टियां… राज्य में इस दिन बंद रहेंगे स्कूल-दफ्तर, बच्चों की लगी मौज

Holiday News: पंजाब में स्कूली बच्चों की खूब मौज लगी हुई है। बता दें कि होली की छुट्टियां खत्म होने के बाद इस महीने फिर लगातार 3 छुट्टियां पड़ने जा रही हैं। जिससे बच्चों में खुशी की लहर है। बता दे कि ये छुट्टियां शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीदी दिवस के कारण 23 मार्च को प्रदेश में अवकाश घोषित किया गया है, लेकिन इस दिन रविवार होने के कारण अवकाश पहले सप्ताह का ही है।

इस दिन बंद रहेंगे स्कूल-दफ्तर

मिली जानकारी के अनुसार इस महीने लगातार 3 छुट्टियां आ रही है। 23 मार्च को शहीद-ए-आजम स.भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीदी दिवस के के मौके पर छुट्टी का ऐलान किया गया है। वहीं इसके बाद राज्य सरकार द्वारा 31 मार्च दिन सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है। दरअसल इस दिन ईद-उल-फितर है, जिसके चलते पंजाब सरकार द्वारा राज्य भर में अवकाश का ऐलान किया गया है। इस दिन स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और अन्य शैक्षणिक विभाग बंद रहेंगे।

दफ्तरों में शनिवार की भी छुट्टी

बता दें कि 31 मार्च सोमवार है जबकि 30 मार्च रविवार है। इससे पहले कुछ स्कूलों और दफ्तरों में शनिवार को भी छुट्टी रहती है, इसलिए शनिवार, रविवार और सोमवार को लगातार 3 छुट्टियां रहेंगी।

Exit mobile version