Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Australia के विरुद्ध खेलेंगे 3 अनकैप्ड खिलाड़ी, टीम में जगह नहीं बना पाए ये स्टार खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज में खेलने वाली टीम में स्पिनर कुलदीप यादव और ऑलराउंडर अक्षर पटेल का नाम नहीं है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ये दोनों ही खिलाड़ी भारत के लिए अहम साबित हो सकते थे, परन्तु कुलदीप फिटनेस की समस्या का जूझ रहे हैं। तो वहीं अक्षर को किसी और वजह से चयनकर्ताओं ने मौका नहीं दिया। उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए T20I टीम में शामिल किया गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। यह सीरीज 22 नवंबर से शुरू होने वाली है। बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को टीम में स्थान नहीं मिला है, जबकि कुलदीप ने इस महीने की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत के लिए खेला था।

चोट के कारण हुए बाहर –

BCCI ने स्पष्ट किया है कि कुलदीप यादव को चोट के कारण है बाहर रखा गया है। उन्हें बाएं हाथ के पुराने ग्रोइन की समस्या के लॉन्ग टर्म समाधान के लिए BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भेजा गया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चयनित टीम –

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपकर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।

मैचों का शेड्यूल –

पहला टेस्ट – 22 से 26 नवंम्बर – पर्थ
दूसरा टेस्ट – 06 से 10 दिसंबर – ओवल
तीसरा टेस्ट – 14 से 18 दिसंबर – ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट – 26 से 30 दिसंबर – मेलबर्न
पांचवां टेस्ट – 03 से 07 जनवरी – सिडनी

तीन अनकैप्ड खिलाड़ी –

भारत के लिए आस्ट्रेलिया का यह दौरा बहुत महत्वपूर्ण है। टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इनमें अभिमन्यु ईश्वरन, हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी शामिल है। घरेलू क्रिकेट के साथ साथ IPL में शानदार प्रदर्शन के दम पर तीनों ने टीम में अपनी जगह बनाई है।

Exit mobile version