उत्तर प्रदेश : प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। वहीं अब हर कोई इस महाकुंभ के शुरू होने का इंतजार कर रहा है। इस महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यूपी प्रशासन ने कई विशेष तैयारियां की हैं। इनमें से एक खास कदम है QR कोड्स का इस्तेमाल। ये QR कोड्स महाकुंभ के विभिन्न स्थानों पर लगाई गई होर्डिंग्स में पाए जाएंगे। आइए जानते हैं इन QR कोड्स का मतलब और ये कैसे काम करेंगे।
‘चलो कुंभ चलें’ की अपील
महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए दो प्रकार की होर्डिंग्स लगाई जा रही हैं। पहली होर्डिंग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के साथ ‘चलो कुंभ चलें’ की अपील की गई है। दूसरी होर्डिंग पर QR कोड्स दिए गए हैं, जो अलग-अलग रंगों में हैं और इनसे जुड़ी जानकारी महाकुंभ की विभिन्न सेवाओं से संबंधित है।
हरे QR कोड से मिलेगा प्रशासन का नंबर
कुंभ मेले में लगे हरे रंग के QR कोड का संबंध कुंभ प्रशासन से है। इस QR कोड को स्कैन करने पर श्रद्धालुओं को कुंभ प्रशासन का संपर्क नंबर मिल जाएगा। इसे स्कैन करने पर एक 28 पेजों का पीडीएफ खुलेगा, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के फोन नंबर, पुलिस स्टेशन के संपर्क नंबर और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी।
इमरजेंसी में लाल QR कोड का उपयोग
कुंभ मेले में लाखों लोग जुटते हैं, और कभी-कभी श्रद्धालुओं को इमरजेंसी सेवाओं की आवश्यकता होती है। इसके लिए मेले में लाल रंग का QR कोड लगाया गया है। इस QR कोड को स्कैन करने पर आपको प्रयागराज के 657 अस्पतालों की लिस्ट, उनके फोन नंबर और अस्पतालों में उपलब्ध बेड की संख्या मिल जाएगी। इस जानकारी से आप आपातकालीन स्थिति में सही अस्पताल तक पहुंच सकते हैं।
नीले QR कोड से होटल और भोजन की जानकारी
कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छे होटल और खाने की तलाश में परेशान नहीं होना पड़ेगा। नीले रंग के QR कोड को स्कैन करने पर श्रद्धालुओं को 20 होटलों की लिस्ट मिलेगी। इसके अलावा, इस QR कोड के माध्यम से भोजन से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की जा सकेगी, ताकि श्रद्धालु आसानी से अच्छे स्थानों पर भोजन कर सकें।
नारंगी QR कोड से मिलेगी कुंभ से जुड़ी जानकारी
महाकुंभ के आयोजन के दौरान यूपी सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए नारंगी रंग का QR कोड स्कैन करना होगा। इस QR कोड से न सिर्फ उत्तर प्रदेश के विकास की जानकारी मिलेगी, बल्कि सभी विभागों के कार्यों की भी जानकारी मिल सकेगी।
QR कोड कैसे काम करेगा?
प्रयागराज के डीएम विजय किरन आनंद ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह पर QR कोड्स की होर्डिंग्स लगाई गई हैं। श्रद्धालु अपने स्मार्टफोन का स्कैनर खोलकर इन QR कोड्स को स्कैन कर सकते हैं और तुरंत जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।