चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को राखी का तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि आज से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र दिए जायेंगे। इसकी शुरुआत आज अमृतसर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम से होगी। इस दौरान 5704 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र मिलेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम दोपहर 2 बजे जीएनडीयू में होगा। बात दें कि पिछले साल राखी के मौके पर मुख्यमंत्री ने नई भर्तियों की घोषणा की थी।