Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बड़ी खबर! ट्रक से मिले 750 करोड़, पुलिस के भी उड़े होश

हैदराबाद : तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। इसी दौरान मंगलवार रात गडवाल में नेशनल हाईवे पर चेकिंग के संबंध में पुलिस तैनात थी, जहां पुलिस ने एक ट्रक को आता देख चेकिंग के लिए रोका। जब पुलिस ने तलाशी ली तो उनके होश उड़ गए। ट्रक में पुलिस को 100-200 करोड़ नहीं बल्कि पूरे 750 करोड़ रुपये नकदी मिली।

पढ़े बड़ी खबरें: दोस्त ही बना दोस्त का दुश्मन, की बेरहमी से हत्या

हालांकि, यह मामला कुछ घंटों के बाद थम गया। क्योंकि पुलिस द्वारा बरामद नकदी अवैध नहीं बल्कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का था, जिसे केरल से हैदराबाद ट्रांसफर किया जा रहा था। तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया और कहा कि बैंक अधिकारियों से पुष्टि के बाद ट्रक को आगे की यात्रा के लिए छोड़ दिया गया।

पढ़े बड़ी खबरें: अगर आप भी है NRI तो पढ़े यह अहम खबर, DC ने की ये अपील

Exit mobile version