Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अब एक साथ 85 विमानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, फिर मचा विमानन क्षेत्र में हड़कंप, 600 करोड़ का नुकसान!

नई दिल्ली। विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच अब 85 विमानों को उड़ाने की धमकी मिली है। जिनमें एअर इंडिया के 20 विमान शामिल हैं। जिन विमानों को धमकी मिली है, उनमें 20 इंडिगो, 20 विस्तारा और 25 अकासा की उड़ानें शामिल हैं। पिछले 11 दिन में लगभग 250 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। अकासा एयर के प्रवक्ता ने बताया कि उसकी कुछ उड़ानों को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला है, जो 24 अक्टूबर को अपने गंतव्य की ओर रवाना होने वाली थीं।

प्रवक्ता ने एक बयान में बताया, ‘‘अकासा एयर का आपातकाल प्रतिक्रिया दल स्थिति पर नजर रख रहा है। वह सुरक्षा और नियामक अधिकारियों के साथ लगातार बातचीत कर रहा है। हम स्थानीय प्राधिकारियों के साथ समन्वय कर सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं। नागर विमानन मंत्रालय, उड़ानों को मिल रही झूठी धमकियों की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त नियम लागू करने की योजना बना रहा है, जिसमें अपराधियों को ‘नो-फ्लाई’ सूची में डाला जा सकता है। इस सूची का मकसद उपद्रवी यात्रियों की पहचान करना और उन्हें विमान में चढ़ने से प्रतिबंधित करना है।

आतंकियों की धमकी

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एअर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी। उसने कहा कि यह साल 1984 के सिख दंगों की 40वीं बरसी है, जिसमें हजारों सिख मारे गए थे। इन सभी घटनाओं ने साबित कर दिया है कि सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता है और सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठा रही है। अब देखना है कि क्या ये कदम इस प्रकार की धमकियों को रोकने में सफल होते हैं।

Exit mobile version