Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

172 यात्रियों से भरे विमान में लगी भीषण आग…एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी, देखें Video

American Airlines plane Fire: अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बड़ा हादसा होने की घटना सामने आयी है। जहां 172 यात्रियों से भरी विमान में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गयी। बता दे कि डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, आग गेट C38 पर खड़े विमान में लगी और टरमैक के ऊपर घना काला धुआं उठने लगा।

खड़े एक विमान में अचानक लगी आग

डेनवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, गेट C38 पर खड़े एक विमान में आग लग गई, जिसके कारण विमान के टर्मिनल पर घना काला धुआं उठने लगा। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि आग बुझा दी गई है और कोई हताहत नहीं हुआ है। इस बीच, संघीय विमानन प्रशासन ने कहा कि अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान संख्या 1006 का मार्ग गुरुवार शाम को बदल दिया गया और उसे डेनवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया।

फ्लाइट में 172 यात्री थे सवार

आपको बता दे कि इस बीच, संघीय विमानन प्रशासन ने कहा कि अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान संख्या 1006 का मार्ग गुरुवार शाम को बदल दिया गया और उसे डेनवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया।

डेनवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (डीईएन) पर सुरक्षित उतरने और गेट तक पहुंचने के बाद, अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 1006 में इंजन से संबंधित समस्या आ गई। 172 यात्रियों और छह चालक दल के सदस्यों को विमान से उतारकर टर्मिनल पर ले जाया गया।

फॉक्स31 ने अमेरिकन एयरलाइंस का हवाला देते हुए एक बयान में कहा, “हम अपने चालक दल के सदस्यों, DEN टीम और प्रथम प्रतिक्रियाकर्ताओं को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने विमान में और जमीन पर सभी की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए त्वरित और निर्णायक कार्रवाई की।”

विमान को किया गया था डायवर्ट

बता दें कि यह विमान कोलोराडो स्प्रिंग्स हवाई अड्डे से उड़ान भरकर डलास फोर्ट वर्थ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ था, लेकिन इसे डीआईए की ओर मोड़ दिया गया। अमेरिकन एयरलाइंस ने कहा कि उड़ान के लिए प्रयुक्त विमान बोइंग 737-800 था।

देखें Video

Exit mobile version