Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Delhi के अलीपुर में हुआ भीषण अग्निकांड : पेंट फैक्ट्री में लगी भयानक आग से मच गई अफरा तफरी…लाेग हाेने लगे बेहाेश, 11 की हुई मौत

नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के अलीपुर के दयालपुर बाजार में गुरुवार शाम एक पेंट और केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि एक कांस्टेबल सहित 4 लोग घायल हो गए। आग इतनी भायनक थी, कि इसके धूएं से आसपास के इलाके में लाेग बेहाेश हाेने शुरू हाे गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने कहा, कि ‘सभी घायलों को नजदीकी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया है।’’ आग लगने की सूचना गुरुवार को शाम 5.25 बजे मिली और लगभग 22 दमकल गाड़ियाें को घटनास्थल पर भेजा गया।

अधिकारी ने बताया कि रात करीब 9 बजे आग पर काबू पा लिया गया। इसके अलावा 2 मोटरसाइकिल, 2 कारें और एक मिनी ट्रक भी आग की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि फिलहाल घटना स्थल पर तलाशी अभियान जारी है। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, जबकि घायलों की पहचान ज्योति (42), दिव्या (20), मोहित सोलंकी (34) और दिल्ली पुलिस कांस्टेबल करमबीर के रूप में हुई है। अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने कहा, तलाशी अभियान जारी है।

घटना की जांच के लिए गठित की गई पुलिस टीमें

दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि आग लगने के संबंध में 15 फरवरी को शाम 5:26 बजे एक कॉल प्राप्त हुई थी। गर्ग ने कहा, कि ‘कम से कम 22 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, जो रात 9 बजे तक आग पर काबू पाने में कामयाब रहीं।‘ गर्ग ने आगे कहा कि आग ने दो पेंट और केमिकल गोदामों और आठ दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। गर्ग ने कहा, कि ‘शुक्रवार सुबह तक 11 शवों को निकालकर बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया, जबकि 4 घायलों को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया।‘ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना की जांच के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।‘

सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुआवजे का किया ऐलान

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अलीपुर घटना स्थल पर दमकल की गाड़ियों के विलंब से पहुंचने की जांच के निर्देश दिए जाएंगे। उन्हाेंने कहा कि अलीपुर फैक्टरी में आग लगने की घटना में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 2 लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों को 20 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की हैं।

Exit mobile version