Delhi के Gopalpur Metro Station पर हुआ बड़ा हादसा, गिरा प्लेटफॉर्म का हिस्सा, 3-4 लोग हुए घायल

अग्निशमन विभाग को तुरंत सूचना दी गई और बचाव अभियान जारी है।

नई दिल्लीः उत्तर-पूर्वी दिल्ली में गुरुवार को गोकलपुरी मेट्रो स्टेशन की सीमा की दीवार (पूर्वी तरफ) का एक हिस्सा सड़क पर गिर पड़ा, इससे 3-4 लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (उत्तरपूर्व) जॉय टिर्की ने बताया कि गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे, गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन की सीमा की दीवार (पूर्वी तरफ) का एक हिस्सा सड़क पर गिर गया और 3 से 4 लोग घायल हो गए।

डीसीपी ने कहा, कि ‘एक व्यक्ति मलबे के नीचे फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि अन्य को मामूली चोटें आईं। पुलिसकर्मियाें ने कुछ लोगों की मदद से मलबे में फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला। घटना के वक्त वह अपनी स्कूटी पर सवार थे। उन्हें जीटीबी अस्पताल ले जाया गया।’’ डीसीपी ने कहा, कि ‘घायलों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जानकारी जुटाई जा रही है। जेसीबी और क्रेन की मदद से मलबा हटाया जा रहा है।’’

डीसीपी ने कहा कि इस मामले में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। इस बीच अग्निशमन विभाग ने कहा कि घटना के संबंध में सुबह 11:10 बजे कॉल मिली, इसके बाद चार दमकल गाड़ियों और बचाव दल को मौके पर भेजा गया। ‘‘डीएफएस कर्मचारियों ने एक व्यक्ति को मलबे से बाहर निकाला और पास के अस्पताल ले जाया गया। दिल्ली फायर सर्वसि (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, डीएफएस यूनिट के आने से पहले ही कुछ हताहतों को जनता द्वारा अस्पताल पहुंचा गया था।’’

- विज्ञापन -

Latest News