Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ये हवा-हवाई Budget है…आतिशी ने BJP सरकार पर जमकर साधा निशाना

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में आज यानी मंगलवार को भाजपा ने अपनी सरकार बनने के बाद पहला बजट पेश किया। इस बजट को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सदन में प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि यह बजट ऐतिहासिक है क्योंकि पहली बार दिल्ली की जनता के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया जा रहा है। इस बजट के साथ-साथ सीएम रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर भी जमकर निशाना साधा, हालांकि उन्होंने इस बजट को राज्य की आर्थिक स्थिति के अनुरूप होने का दावा किया। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…

ये हवा-हवाई” बजट है… आतिशी 

वहीं, आम आदमी पार्टी की नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भाजपा के बजट पर तीखा हमला किया। आतिशी ने इस बजट को “हवा-हवाई” बजट करार दिया और कहा कि इस 1 लाख करोड़ रुपये के बजट का कोई ठोस आधार नहीं है। उनका कहना था कि दिल्ली सरकार को कहीं से भी 1 लाख करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होने की संभावना नहीं है, इसलिये उन्होंने यह सवाल उठाया था कि क्यों आर्थिक सर्वेक्षण को सदन में पेश नहीं किया गया? आतिशी ने आगे कहा, “भाजपा ने सदन में निराधार बजट पेश किया है, जो केवल हवा में है और इसका कोई व्यावहारिक आधार नहीं है।”

बजट पर राजनीतिक बहस

वहीं इस बजट पर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच बहस तेज हो गई है। जहां भाजपा सरकार ने इसे दिल्ली के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया, वहीं विपक्ष इसे महज घोषणाओं और आंकड़ों का खेल मान रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बजट के बाद दिल्ली सरकार के सामने इसे लागू करने के लिए कौन से कदम उठाए जाते हैं और विपक्ष किस तरह से इसका विरोध करता है।

Exit mobile version