तरनतारन (गगन शर्मा): पट्टी में बीते दिन कांग्रेस नेता व पूर्व चेयरमैन मेजर सिंह धारीवाल की हत्या करने वाली फरार महिला को तरनतारन पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। महिला की पहचान अमनदीप कौर के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी महिला चेयरमैन के महल में साज-सज्जा का काम करती थी और कल वह अध्यक्ष की लाइसेंसी पिस्टल से मेजर सिंह की उनके महल में हत्या कर फरार हो गई थी। महिला अमृतसर के मकबुलपुरा की रहने वाली है जो कि कल से फरार थी।