नेशनल डेस्क: गुजरात में अहमदाबाद के खोखरा इलाके में स्थित परिष्कार-1 अपार्टमेंट के छठी मंजिल के फ्लैट में शुक्रवार को आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी इमारत आग की चपेट में आ गई। सूचना पाकर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।
अपार्टमेंट में मचा हड़कंप
आग लगने से पूरे अपार्टमेंट में हड़कंप मच गया और लोगों में दहशत फैल गई। लोग जान बचाने के लिए बालकनी से नीचे कूदने लगे। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग अपने मासूम बच्चों को नीचे लटकाकर सुरक्षित उतारने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, नीचे की मंजिल पर मौजूद लोगों ने बच्चों को सफलतापूर्वक बचा लिया।
A major fire has erupted in a building in Ahmedabad’s Khokhra area. Sending strength to those affected and hoping for a timely rescue operation.#FireIncident #ViralVideo #Ahmedabad pic.twitter.com/67NkYOKhJj
— Parimal Nathwani (@mpparimal) April 11, 2025
हादसे में 20 लोगों को रेस्क्यू किया गया
सोसायटी के चेयरमैन ने बताया कि आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में 20 लोगों को रेस्क्यू किया गया था। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं
एक अधिकारी ने बताया कि आग अब नियंत्रण में है और किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। अंदर फंसे सभी लोगों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया। हालांकि, शुरुआती जांच के अनुसार, आग शॉर्ट सर्कटि के कारण लगी। आग लगने के वास्तविक कारण का पता लगाया जा रहा है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
#WATCH | Gujarat: Fire broke out at Parishkar 1 apartments in Khokhra area of Ahmedabad. Five fire tenders rushed to the spot. Firefighting operations underway. No casualty reported.
(Video: Fire Department) pic.twitter.com/d6uRwcXdPS
— ANI (@ANI) April 11, 2025
अधिकारियों ने निवासियों से सतर्क रहने और आग से सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की है, खासकर ऊंची इमारतों में। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में अग्निशामक विभाग परिसर का सुरक्षा ऑडिट कर सकता है।