Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जब फिल्मों को Tax Free किया जा सकता है तो गाड़ियों को क्यों नहीं, अखिलेश यादव का CM योगी से बड़ा सवाल

नेशनल डेस्क :  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस दौरान सड़क, रेलवे और हवाई मार्ग से लोग महाकुंभ में शामिल होने के लिए यात्रा कर रहे हैं। इस बीच, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार से एक बड़ी मांग की है।

जाम से उबरने के लिए अखिलेश की सलाह

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को महाकुंभ मेले के दौरान होने वाले जाम और यात्रा में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए सरकार को एक सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में वाहनों को टोल मुक्त किया जाए। अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “महाकुंभ के अवसर पर उत्तर प्रदेश में वाहनों को टोल मुक्त किया जाना चाहिए। इससे यात्रा में आसानी होगी और जाम के संकट में कमी आएगी।”

फिल्मों से टैक्स हटाने पर अखिलेश का सवाल….

आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में यह भी सवाल उठाया कि जब फिल्म उद्योग को मनोरंजन टैक्स से मुक्त किया जा सकता है, तो महाकुंभ के जैसे धार्मिक महापर्व पर वाहनों को कर मुक्त क्यों नहीं किया जा सकता है? यह सवाल उन्होंने योगी सरकार से किया।
सड़क जाम के कारण हादसे का खतरा

प्रयागराज में महाकुंभ मेले में भारी भीड़ के कारण सड़कें जाम हो रही हैं। बड़ी संख्या में लोग वाहनों से बाहर आकर सड़क पर आराम करते हैं, जिससे जाम की स्थिति और खराब हो रही है। अखिलेश यादव ने चेतावनी दी कि इस तरह की स्थिति गंभीर हादसे का कारण बन सकती है, क्योंकि लोग सड़क किनारे आराम करते हुए हादसे का शिकार हो सकते हैं। अखिलेश यादव का कहना है कि महाकुंभ के मौके पर यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए सरकार को वाहनों को टोल मुक्त करना चाहिए ताकि जाम से होने वाली परेशानियों को कम किया जा सके और श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाया जा सके।

Exit mobile version