नई दिल्ली : अल्लू अर्जुन को पुलिस ने चिक्कड़पल्ली थाने बुलाया था, जहां उनकी पूछताछ की गई। सूत्रों के अनुसार, अल्लू अर्जुन ने सभी सवालों के सही और स्पष्ट जवाब दिए। पूछताछ के दौरान, पुलिस ने अल्लू अर्जुन से सवाल पूछा कि क्या उन्हें रेवती नाम की महिला की मौत के बारे में भगदड़ के दौरान जानकारी थी। अल्लू अर्जुन ने बताया कि उन्हें इस घटना के बारे में अगले दिन पता चला।
संध्या थिएटर में हुई भगदड़ का मामला
अल्लू अर्जुन की लीगल टीम ने हैदराबाद के संध्या थिएटर का दौरा किया है। यहां ही फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर शो के दौरान भगदड़ मच गई थी। पुलिस ने कहा कि घटनास्थल पर भी अल्लू अर्जुन को ले जाया जा सकता है और सीन रीक्रिएट करने की भी संभावना है।
#WATCH | Actor Allu Arjun leaves from Chikkadpally police station in Hyderabad.
Allu Arjun appeared before Hyderabad police in connection with the Sandhya theatre incident. pic.twitter.com/SMgTCQWOQM
— ANI (@ANI) December 24, 2024
पूछताछ के दौरान पूछे गए सवाल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने अल्लू अर्जुन से कई महत्वपूर्ण सवाल पूछे, जिनमें शामिल थे:
अल्लू अर्जुन के साथ उनके वकील भी थे
पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान अल्लू अर्जुन के साथ उनके वकील अशोक रेड्डी भी मौजूद थे। एसीपी रमेश कुमार और सीआई राजू की निगरानी में उनकी पूछताछ हुई। इस तरह से अल्लू अर्जुन से सभी सवालों का जवाब लिया गया और अब जांच आगे बढ़ने की संभावना है।