Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Amethi Teacher Murder Case: चंदन वर्मा का एनकाउंटर! दारोगा की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था आरोपी, पुलिस ने पैर में मारी गोली

अमेठी। अमेठी में शिक्षक सुशील कुमार और उसके परिवार की हत्या करने वाले आरोपी चंदन वर्मा की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में गोली लग गई, जिससे वो घायल हो गया। ये मुठभेड़ उस वक्त हुई जब पुलिस उसे हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी के लिए ले जा रही थी। और फायरिंग करने की कोशिश की। पुलिस के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब शिवरतनगंज थाने के उपनिरीक्षक मदन कुमार सिंह नहर पटरी के पास मिली पिस्तौल को अपने कब्जे में ले रहे थे। पुलिस ने एक बयान में कहा कि जब सिंह पिस्तौल और उसकी मैगजीन का निरीक्षण कर रहे थे तभी आरोपी चंदन वर्मा ने सिंह की पिस्तौल छीन ली और उन्हें जान से मारने की नीयत से उन पर गोली चला दी। बयान में कहा गया कि इस पर पुलिस निरीक्षक सच्चिदानंद राय ने बचाव में गोली चलाई जो वर्मा के दाहिने पैर में लगी।

 

आरोपी चंदन वर्मा को शुक्रवार रात नोएडा में एक टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया गया था वह दिल्ली भागने की फिराक में था। सरकारी स्कूल के शिक्षक सुनील कुमार (35), पत्नी पूनम (32) और उनकी दो बेटियों दृष्टि (6) और सुनी (एक वर्ष) की अमेठी के अहोरवा भवानी इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पूनम ने वर्मा पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था और उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल एक देसी पिस्तौल और एक काले रंग की ‘एनफील्ड बुलेट’ जब्त कर ली है। वर्मा को इलाज के लिए तिलोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

Exit mobile version