Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शाम 5:30 बजे अमित शाह करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

Breaking News

Breaking News

नई दिल्ली : आज शाम 5:30 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह कुछ अहम मुद्दों पर अपने विचार साझा करेंगे। अमित शाह के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज है, खासकर उनके बाबासाहेब आंबेडकर से जुड़े दिए गए बयान और विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गृह मंत्री किसी विशेष मुद्दे पर बयान दे सकते हैं, जिसे लेकर विपक्ष लगातार प्रतिक्रिया दे रहा है।

आपको बता दें कि मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा दिए गए भाषण के बाद से संसद में सियासत तेज हो गई है। शाह के भाषण के बाद विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। विपक्ष का आरोप है कि गृह मंत्री ने अपने भाषण में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है।

विपक्षी दलों ने शाह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान किया, जिससे देश की जनता और विशेष रूप से दलित वर्ग में गहरी नाराजगी है। इस आरोप के बाद संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी का दौर जारी रहा। कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की है।

Exit mobile version