Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने ड्रग तस्करी नेटवर्क का किया भंडाफोड़, 4 किलो हेरोइन के साथ 1 महिला गिरफ्तार

अमृतसर : पंजाब में अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर के कब्जे से 4.580 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। तस्कर की पहचान गोल्डन एवेन्यू, हरगो बिंदपुरा, छेहरटा की कंवलजीत कौर उर्फ मस्सी के रूप में हुई है। पुलिस आयुक्त रणजीत सिंह ढिल्लों ने मंगलवार को बताया कि आरोपी महिला और उसका दामाद जुगराज सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी गोल्डन एवेन्यू हरगो बिंदपुरा छेहरटा पाकिस्तान स्थित विभिन्न नशा तस्करों के सीधे संपर्क में थे और नशा तस्करी में लिप्त थे। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान से नशे की खेप लाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे-पीछे के संबंधों को स्थापित करने के लिए जांच जारी है।

रणजीत ढिल्लों ने कहा कि पुलिस टीमों को विश्वसनीय इनपुट मिले थे कि ड्रग तस्कर कंवलजीत कौर ने ड्रग की एक खेप बरामद की है, जो वर्तमान में उसके कब्जे में है। उन्होंने कहा कि इनपुट पर तेजी से कार्रवाई करते हुए, डीसीपी आईएनवी हरप्रीत सिंह मंडेर, एडीसीपी सिटी-2 अभिमन्यु राणा और एसीपी वेस्ट स्वर्णजीत सिंह की देखरेख में पीएस छेहरटा अमृतसर की पुलिस टीमों ने जाल बिछाया और आरोपी को गोल्डन एवेन्यू, हरगोबिंदपुरा, छेहरटा में उसके किराए के घर से सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।

एक अन्य मामले में गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, थाना कैंट की एक पुलिस टीम ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान विशाल कुमार, नरेश कुमार उर्फ मणि और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, सभी निवासी गांव डांडे, पुलिस थाना घरिंडा, अमृतसर ग्रामीण के तौर पर हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक पिस्तौल (.30 बोर) 07 जिंदा कारतूस सहित एक स्थानीय पिस्तौल (.315 बोर/देसी कट्टा) एक खाली खोल के साथ और एक कार (मारुति एस्टीम) बरामद की है। इस संबंध में शस्त्र अधिनियम की धारा 25/54/59 के तहत थाना छावनी, अमृतसर में मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version